Sunday, September 14सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: UP: Neha Singh Rathore’s scathing attack on Jagadguru Rambhadracharya- said-saying anything while wearing saffron clothes..

जगद्गुरु रामभद्राचार्य पर नेहा सिंह राठौर का तीखा हमला, कहा-‘गेरुआ वस्त्र पहनकर कुछ भी बकना..’

जगद्गुरु रामभद्राचार्य पर नेहा सिंह राठौर का तीखा हमला, कहा-‘गेरुआ वस्त्र पहनकर कुछ भी बकना..’

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, भारत, लखनऊ
आशा सिंह, लखनऊ: मेरठ में कथा के दौरान जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने पश्चिमी यूपी को मिनी पाकिस्तान जैसा कहा था। उनके इस बयान का विरोध शुरू हो गया है। भोजपुरी गायिका नेहा सिंह राठौर, सपा सांसद हरेंद्र मलिक और मुस्लिम धर्मगुरु चौधरी इफ्राहीम हुसैन ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। एक्स एकाउंट पर लिखी यह बात.. भोजपुरी गायिका नेहा ने अपने एक्स एकाउंट पर कड़ी प्रतिक्रिया लिख दी है। भोजपुरी गायिका ने अपने X हैंडल पर पोस्‍ट किया है कि 'क्या गेरुआ वस्त्र पहन कर कुछ भी अनाप-शनाप बकना गेरुए वस्त्र का अपमान नहीं है? देश की एकता और अखंडता को सबसे ज़्यादा खतरा इन भाजपाई विद्वानों से है।' बताते चलें कि नेहा सिंह राठौर अक्सर अपने बयानों के चलते सुर्खियों में रहती हैं। ये भी पढ़ें: ‘TV न चलाएं! भारत-पाक मैच का बहिष्कार करें..’ पहलगाम हमले में मारे गए शुभम की पत्नी की अपील https://samarneetinews.com/do...