Friday, January 30सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: UP Minister OPRajbhar formed his own army and named it RSS-causing political turmoil in state

यूपी के मंत्री ने बनाई अपनी सेना-नाम रखा RSS-प्रदेश की राजनीतिक में मची हलचल

यूपी के मंत्री ने बनाई अपनी सेना-नाम रखा RSS-प्रदेश की राजनीतिक में मची हलचल

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, भारत, लखनऊ
समरनीति न्यूज, लखनऊ: योगी सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर के एक कदम से यूपी की राजनीतिक में हलचल मच गई है। दरअसल, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओपी राजभर ने अपनी सेना बनाई है। इस सेना का नाम आरएसएस रखा है। यह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ वाली RSS नहीं है, बल्कि उससे अलग है। नीली वर्दी, कमांडर, सीओ और इंस्पेक्टर जैसे पदनाम इस सेना का पूरा नाम राष्ट्रीय सुहेलदेव सेना (RSS) है। विधानसभा चुनाव 2027 से पहले मंत्री राजभर के इस कदम की खूब चर्चा हो रही है। राजभर ने अपनी इस सेना की वर्दी भी निर्धारित की है। रैंक के हिसाब से कार्यकर्ताओं के कंधों पर सितारे भी लगाए हैं। सेना बनाने को लेकर मंत्री राजभर ने कही यह बात.. सुभासपा अध्यक्ष राजभर ने पार्टी कार्यकर्ताओं को वर्दी देकर उनके कंधों पर स्टार भी दिए हैं। कैप लगाए जवान हाथों में स्टिक लिए हैं। इस मामले में मंत्री राजभर का कहना है कि इसे...