
“मेरी गड्डी तो यह..मारुति 800..” योगी के मंत्री ने सुनाया पूर्व PM की सादगी का किस्सा
समरनीति न्यूज, ब्यूरो (लखनऊ): यूपी के मंत्री असीम अरुण ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। मंत्री असीम ने अपने X एकाउंट पर लिखा है कि वह 2004 से लगभग 3 साल तक पूर्व प्रधानमंत्री के एसपीजी में बाॅडीगार्ड रहे थे। योगी के मंत्री असीम ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सादगी और जमीन से जुड़े होने के मूल्यों का जिक्र करते हुए उनकी प्रशंसा की।
जमीन से जुड़े होने के मूल्यों का जिक्र
"मैं 2004 से लगभग तीन साल उनका बॉडी गार्ड रहा। एसपीजी में पीएम की सुरक्षा का सबसे अंदरुनी घेरा होता है- क्लोज़ प्रोटेक्शन टीम जिसका नेतृत्व करने का अवसर मुझे मिला था। एआईजी सीपीटी वो व्यक्ति है जो पीएम से कभी भी दूर नहीं रह सकता। यदि एक ही बॉडी गार्ड रह सकता है तो साथ यह बंदा होगा। ऐसे में उनके साथ उनकी परछाई की तरह साथ रहने की जिम्मेदारी थी मेरी।
https://x.com/asim_arun...