Wednesday, December 10सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: UP: Former IPS Amitabh Thakur arrested-caught by Deoria Police

UP: पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर गिरफ्तार-देवरिया पुलिस ने पकड़ा

UP: पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर गिरफ्तार-देवरिया पुलिस ने पकड़ा

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, भारत, लखनऊ
समरनीति न्यूज, लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर को देवरिया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वह कल रात लखनऊ से ट्रेन से दिल्ली जा रहे थे। शाहजहांपुर में ट्रेन से उतारकर ले गई पुलिस बताते हैं कि इसी दौरान पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर को शाहजहांपुर में ट्रेन से उतार लिया गया। उनपर देवरिया में कुछ दिन पहले एक मुकदमा दर्ज हुआ था। सूत्रों का कहना है कि वह जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे। इसलिए गिरफ्तार किया गया है। ये भी पढ़ें: UP: एक्सप्रेसवे पर कार में ‘प्यार’ नए जोड़े को पड़ा भारी-टोल मैनेजर ने Video बना किया ब्लैकमेल, Viral भी.. https://samarneetinews.com/up-couple-fellinlove-on-expressway-tollmanager-made-video-blackmailed-them-viral/ https://samarneetinews.com/did-you-know-a-district-in-uttarpradesh-straddles-two-states/ https://samarneetinews.com/up-deputy...