UP: यूपी में 7 IAS अफसरों के तबादले-कानपुर देहात समेत 3 जिलों के CDO बदले
समरनीति न्यूज, लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आज मंगलवार देर शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने 7 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। सुल्तानपुर के सीडीओ अंकुर कौशिक को सीईओ यूपीआरआरडीए बना दिया गया है।
विधान जायसवाल बने कानपुर देहात के सीडीओ
वहीं देवरिया के सीडीओ प्रत्यूष पांडेय को विशेष सचिव समन्वय विभाग और अपर परियोजना समन्वयक यूपी डास्प के पद पर भेजा या है।गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के सचिव राजेश कुमार सिंह को देवरिया का सीडीओ बनाया गया है।
विनय कुमार सिंह होंगे सुल्तानपुर के नए CDO
एडीएम (प्रशासन) बिजनौर विनय कुमार सिंह को सीडीओ सुल्तानपुर के पद पर तैनाती दी गई है। श्याम बहादुर सिंह उपाध्यक्ष मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण को विशेष सचिव सिंचाई तथा लक्ष्मी एन. सीडीओ कानपुर देहात को उपाध्यक्ष मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण बनाया गया है। विधान जायसवाल कानपुर देहात का सीडीओ बनाया गया...
