
UP: दिनभर पेड़ पर बैठा रहा तेंदुआ, नीचे इंतजार में वन विभाग की टीम, फिर पिंजरा रख लौटी..
समरनीति न्यूज, लखनऊ : बाराबंकी जिले में आज ग्रामीण उस समय दहशत में आ गए, जब अचानक एक तेंदुआ वहां घुस आया। लोगों ने उसे भगाने की कोशिश की। तेंदुआ भागकर पेड़ पर चढ़ गया। वन विभाग की टीम तेंदुआ को पकड़ने पहुंची। पेड़ पर बैठे तेंदुआ को वन विभाग की टीम भी नीचे बैठी देखती रही। कोशिशों के बावजूद वह नीचे नहीं उतरा। शाम हो गई तो वन विभाग के लोग पिंजरा रखकर लौट गए। पूरा मामला बाराबंकी जिले के अकंबा मजरे बसारी गांव का है।
ग्रामीणों के शोर मचाने पर पेड़ पर चढ़ा तेंदुआ
बताया जाता है कि गांव में एक मिर्ची के खेत में सुबह तेंदुआ बैठा देखा गया। जानकारी हुई तो ग्रामीणों में दहशत फैल गई। ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाते हुए शोर मचाया। शोर से डरकर तेंदुआ बचने के लिए पेड़ पर चढ़ गया।
ये भी पढ़ें : UP : परीक्षा दे रही छात्रा ने अचानक कालेज की चौथी मंजिल से लगाई छलांग
गांव के लोगों ने वन विभाग क...