UP: हैवान बना ताऊ, चाकू से भतीजे और भतीजी पर हमला-घायल
समरनीति न्यूज, बांदा: आपसी विवाद में एक ताऊ ने अपने भतीजे और भतीजी पर चाकू से हमला कर दिया। इससे दोनों भाई-बहन घायल हो गए। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
घायल भतीजे ने बताई यह बात..
जानकारी के अनुसार, बिसंडा थाना क्षेत्र के बरौली गांव के छोटे लाल के बेटे गोविंद (19) अपनी छोटी बहन आरती (14) के साथ घर में पढ़ रहे थे। तभी ताऊ अपने तीन परिवार के लोगों के साथ वहां आकर मारपीट करने लगे।
ये भी पढ़ें: Banda: पत्नी के न आने से टूटा दिल-जहर खाकर दी जान, पिता का यह आरोप..
गोविंद के गले में चाकू लगा है। भाई को पिटता देख बहन बचाई आई तो उसे भी बुरी तरह से मारापीटा। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। घायल युवक का कहना है कि गोबर उठाने को लेकर ताऊ से कहासुनी हुई थी। उसी खुन्नस में ताऊ न...
