बांदा : बाइकों की तेज टक्कर में दो युवकों की मौत-युवती समेत दो घायल
समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में दीवाली के दिन हुए भीषण हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। युवती समेत दो गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा तिंदवारी थाना क्षेत्र में मूंगुस गांव के पास हुआ। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। एक युवक शहर के मर्दननाका का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि युवक ने 1 सप्ताह पहले ही नई बाइक खरीदी थी।
एक मर्दननाका, दूसरा ललौली का..
जानकारी के अनुसार मूंगुस गांव के पास तेज रफ्तार दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। एक बाइक चला रहे सलमान (25) पुत्र इब्राहिम निवासी मर्दननाका (बांदा) की मौत हो गई। वहीं तिंदवारी के जमुआ गांव के शहीद की पत्नी तरन्नुम गंभीर रूप से घायल हो गईं। उधर, दूसरी बाइक चला रहे फतेहपुर के ललौली के
https://samarneetinews.com/governor-anandiben-at-tenth-convocation-ceremony-at-banda-agriculturaluniversity/
सिधांव गांव के आशुतोष दुबे (...
