Sunday, September 14सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Two people including girl student were bitten by snake in Banda-both died

बांदा में छात्रा समेत दो लड़कियों को सांप ने काटा-दोनों की मौत

बांदा में छात्रा समेत दो लड़कियों को सांप ने काटा-दोनों की मौत

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में बीते 24 घंटे में सांप के काटने से दो युवतियों की जान चली गई। इनमें से एक बीए की छात्रा थी। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जानकारी के अनुसार, नरैनी कोतवाली क्षेत्र के दिवली गांव की रहने वाली प्रीति (19) पुत्री शिवमूर्ति बीए की छात्रा थीं। वह बदौसा के दीन दयाल डिग्री कालेज में बीए द्वितीय वर्ष में पढ़ रही थीं। सोते समय सांप ने छात्रा को काटा बताते हैं कि सुक्खा गांव में आज रविवार सुबह चारपाई पर सोते समय सांप ने उनके पैर की ऊंगली में काट लिया। प्रीति के शोर मचाने पर परिवार के लोग जागे। परिजनों ने झाड़-फूंक कराई। इसके बाद जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां से डाॅक्टरों ने मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। वहां प्रीति ने दम तोड़ दिया। बताते हैं कि मृतका चार बहनों में दूसरे नबंर की थीं। मां सावित्री समेत परिजनो का रो-रोकर बुरा हाल है। कमासिन क्षेत्र में ...