Monday, December 15सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: two people hanged in Banda due to family reasons

बांदा : मायके गई जलसा तो जगमोहन और पिता ने डाटा तो संतराम ने लगाई फांसी

बांदा : मायके गई जलसा तो जगमोहन और पिता ने डाटा तो संतराम ने लगाई फांसी

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में आत्महत्याओं का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। दो और लोगों ने पारिवारिक कारणों से अपनी जीवन लीला समाप्त कर लीं। पुलिस ने दोनों ही मामलों में शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जानकारी के अनुसार बिसंडा क्षेत्र के मरौली गांव https://samarneetinews.com/pac-deployed-in-jakhani-village-of-banda-father-and-son-arrested-for-religious-conversion/ के मजरा भुराने पुरवा के रहने वाले जगमोहन (30) ने फांसी लगाकर जान दे दी। मृतक के चाचा देवराज का कहना है कि भतीजे की पत्नी जलसा अपने मायके चली गई थी। इसी को लेकर वह परेशान था। परिवार के बाकी लोग किसी कार्यक्रम में गए हुए थे। इसी बीच उसने यह आत्मघाती कदम उठा लिया। परिवार में दो बेटे और दो बेटियां हैं। उधर, देहात कोतवाली क्षेत्र के बरगहनी गांव के https://samarneetinews.com/health-officer-community-in-banda-raised-d...