Monday, October 27सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: two outposts

बांदा IG ने दी शहर के इन दो चौकी इंचार्जों दी चेतावनी, ये है वजह..

बांदा IG ने दी शहर के इन दो चौकी इंचार्जों दी चेतावनी, ये है वजह..

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : शहर और बाजार में यातायात व्यवसथा लड़खड़ाई हुई है। इसकी बहुत बड़ी वजह दुकानदारों द्वारा सड़क पर फैला अतिक्रमण है। कहीं न कहीं भारी वाहनों की शहर में आवाजाही और दुरुस्त यातायात व्यवस्था न होना भी एक कारण है। ऐसे में बांदा के आईजी के.सत्यानारायण ने गुरुवार को शहर के कई इलाकों का भ्रमण करते हुए यातायात व्यवस्था देखी। यातायात व्यवस्था पर कसे पेंच खामियों को समझा और शहर की दो प्रमुख पुलिस चौकियों के इंचार्जों को व्यवस्था सुधारने की चेतावनी दी। आईजी ने बलखंडीनाका चौकी इंचार्ज को महेश्वरी देवी मंदिर के पास अनाधिकृत रूप से खड़े चार पहिया वाहनों के लिए फटकारा। इसी तरह कालूकुआं इलाके में भी हालात देखे। वहां कालूकुआं चौकी प्रभारी भी यातायात व्यवस्था सुधारने की चेतावनी दी। यातायात प्रभारी को प्रशस्ति पत्र दिया गया। ये भी पढ़ें : CBI के रडार पर बांदा के एक पूर्व विधायक भी, ...