बांदा के दो भाई केन नदी में डूबे, एक की जान गई-दूसरे का चल रहा इलाज
समरनीति न्यूज, बांदा: बुआ के घर गए दो सगे भाई केन नदी में नहाने चले गए। अचानक गहरे पानी में जाने से डूब गए। आसपास के लोगों ने दोनों को बाहर निकाला। दोनों को मेडिकल कालेज ले जाया गया। इनमें से एक भाई ने दम तोड़ दिया। वहीं दूसरे का इलाज चल रहा है। बताते हैं कि देहात कोतवाली क्षेत्र के जौरही गांव के कौशल यादव का परिवार पत्नी शोभा, बेटा प्रिंस (15), छोटा बेटा पीयूष और बेटी बुआ के घर छतरपुर के बारीगढ़ गए थे।
बुआ के घर छुट्टी मनाने गए थे बच्चे
वहां सभी लोग गर्मियों की छुट्टी मनाने गए थे। बताते हैं कि गुरूवार सुबह प्रिंस अपने छोटे भाई पीयूष (7) और पड़ोस के बच्चों के साथ केन नदी नहाने चले गए। वहां पैर फिसलने से प्रिंस गहरे पानी में चले गए।
भाई को बचाने कूदा दूसरा भी डूबा
भाई को डूबता देख बचाने के लिए पीयूष भी नदी में कूद गया। इसके बाद दोनों डूब गए। बच्चों ने शोर मचाया। आसपास के लोगों ने दोन...
