Sunday, December 14सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Two IPS officers transferred in UP

बांदा के नए DIG बने राजेश एस., देर रात 2 IPS के तबादले

बांदा के नए DIG बने राजेश एस., देर रात 2 IPS के तबादले

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बुंदेलखंड, लखनऊ
समरनीति न्यूज, लखनऊ: यूपी सरकार ने देर रात दो आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। शाहजहांपुर के पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक राजेश एस. को बांदा का डीआईजी बनाया गया है। वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, कुंभ मेला राजेश द्विवेदी को शाहजहांपुर का पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है। अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं। ये भी पढ़ें: यूपी में बड़ी वारदात, बीजेपी नेता ने पत्नी और 3 बच्चों को मारी गोली, तीनों बच्चों की मौत-पत्नी गंभीर   ये भी पढ़ें: यूपी की बड़ी खबर, घूसकांड में IAS अभिषेक प्रकाश सस्पेंड, STF ने निकांत जैन को किया गिरफ्तार   https://samarneetinews.com/bignews-from-up-dm-abhishekprakash-suspended-in-bribery-case/...