
दर्दनाक: इकलौते बेटे समेत सड़क हादसों में दो लोगों की मौत-एक घायल
समरनीति न्यूज, बांदा: बीते 24 घंटे में बांदा में हुए अलग-अलग हादसों में बाइक सवार युवक समेत दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक फतेहपुर जिले का रहने वाला था। वहीं एक युवक परिवार की इकलौती संतान था। घायल हुए युवक का इलाज चल रहा है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। जानकारी के अनुसार, फतेहपुर जिला के चक्की सहिबापुर के रामकिशोर पटेल के बेटा अमन (20) बाइक से घर जा रहे थे।
फतेहपुर का रहने वाला था मृतक युवक
बताते हैं कि बांदा के चिल्ला क्षेत्र के बगिया मोड़ के पास सामने से आ रही दूसरी बाइक से उनकी टक्कर हो गई। दूसरी बाइक पर पिपरोदर गांव के असफाक (35) सवार थे।
ये भी पढ़ें: Banda: सीओ ने पकड़ा डंपर-थाने से चोरी-SO सस्पेंड
बताते हैं कि दोनों की बाइकें टकरा गईं। इसके बाद अमन की बाइक आनियंत्रित होकर सामने से आ रहे ट्रक से जा टकराई। हादसे के बाद ट...