Monday, October 27सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: two drowned

फतेहपुर में बड़ी घटना : होली के दिन 5 दोस्त डूबे-दो की मौत-दो लापता, एक गंभीर

फतेहपुर में बड़ी घटना : होली के दिन 5 दोस्त डूबे-दो की मौत-दो लापता, एक गंभीर

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, कानपुर, बुंदेलखंड, भारत
समरनीति न्यूज, फतेहपुर : यूपी के फतेहपुर जिले में आज दो परिवारों की होली की खुशियां दुख में बदल गईं। इन परिवारों के चिराग हमेशा के लिए बुझ गए। दरअसल, फतेहपुर के ओम घाट भिटौरा में 7 दोस्त गंगा में नहाने पहुंचे थे। वहां देखते ही देखते पांच दोस्त गहरे पानी में जान के कारण डूब गए। बाकी दो दोस्तों ने शोर मचाया तो गोताखोरों ने तीन को बाहर निकाल लिया। वहीं दो लापता हो गए। गंगा से निकाले गए तीनों दोस्तों को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया। वहां दो को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। उधर, लापता हुए दो युवकों की तलाश में गोताखोर जुटे हुए हैं। होली के बाद नहाने पहुंचे थे सात दोस्त बताया जाता है कि शहर के मसवानी मोहल्ले के रहने वाले युवक आलोक गुप्ता (22), रितिक उमराव (16), अमित रैदास (18), यश शर्मा (19), राघव शुक्ला (19), राज कश्यप (16), गोलू गुप्ता (17) ...