
बांदा-तिंदवारी रोड पर ट्रक के खलासी की संदिग्ध हालात में मौत, सड़क किनारे मिला शव
समरनीति न्यूज, बांदाः आज सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में बांदा के तिंदवारी थाना क्षेत्र में एक ट्रक खलासी का शव मूंगुस गांव के पास सड़क किनारे पड़ा मिला। ग्रामीणों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया तलाशी के दौरान मिले मोबाइल नंबर से परिजनों को जानकारी दी। मृतक के भाई ने दुर्घटना की आशंका जताई है जबकि जिस ट्रक में वह खलासी के तौर पर काम करता था, वह ट्रक और चालक दोनों गायब हैं।
ट्रक चालक का नहीं लग रहा फोन
रायबरेली के सिंकदरामऊ निवासी गोवर्धन (28) पुत्र भगवती ट्रक में खलासी के तौर पर चलता था। बुधवार सुबह वह चालक एवं ट्रक मालिक राजेंद्र के साथ गिट्टी लोड कराने के लिए कबरई (महोबा) गया था। गिट्टी लोड कराने के बाद ट्रक रायबरेली जाने के लिए रवाना हुआ। इसके बाद क्या हुआ किसी को पता नहीं है। गुरुवार सुबह गोवर्धन का शव मूंगुस गांव के समीप सड़क किनारे पड़ा मिला। उसके श...