Friday, January 30सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Troubled by student’s threats

UP : नंबर अच्छे देना गुरू जी, वरना.! छात्र की धमकियों से परेशान शिक्षक ने लिखाई रिपोर्ट

UP : नंबर अच्छे देना गुरू जी, वरना.! छात्र की धमकियों से परेशान शिक्षक ने लिखाई रिपोर्ट

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। बांदा में एक छात्र मनचाहे नंबर लेने के लिए शिक्षक को धमकियां दे रहा है। पहले अभद्रता भी कर चुका है। बताते हैं कि यह छात्र दबंग किस्म का है। शिक्षक ने छात्र की धमकियों और मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर पुलिस से शिकायत करते हुए रिपोर्ट लिखाई है। अतर्रा पीजी कालेज का है मामला मामला बांदा के थाना क्षेत्र अतर्रा कस्बे का है। जानकारी के अनुसार अतर्रा पीजी कालेज में हिंदी विभाग में सहायक आचार्य सुरेश कुमार ने थाने में रिपोर्ट लिखाई है। पहले भी कर चुका है अभद्रता उनका कहना है कि एमए चतुर्थ सेमेस्टर का छात्र आशुतोष रैकवार पुत्र राजेश रैकवार मनमुताबिक नंबर बढवाने के लिए उन्हें धमकियां दे रहा है। शिक्षक का कहना है कि उक्त छात्र ने मिडटर्म परीक्षा में नकल करते हुए पकड़े जाने पर शिक्षक से अभद्रता की थी। कहा, कोई घटना हुई तो जिम्...