Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Trickster wife

चालबाज पत्नी, भतीजे से अफेयर…पति की हत्या कर पड़ोसी को भिजवा दिया जेल

चालबाज पत्नी, भतीजे से अफेयर…पति की हत्या कर पड़ोसी को भिजवा दिया जेल

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, कानपुर
समरनीति न्यूज, कानपुर: देश में लगातार प्रेमी या प्रेमिका के लिए अपने पति या पत्नी की हत्या जैसी वारदातें सामने आ रही हैं। यूपी के कानपुर में ऐसे ही एक चौंकाने वाले मामले ने सभी को हिलाकर रख दिया है। बेहद चालबाज, शातिर दिमाग पत्नी ने भतीजे के प्रेम में पड़कर पहले पति की हत्या की। फिर पड़ोसियों को हत्या के आरोप में जेल भिजवा दिया। हालांकि, पुलिस जांच में ड्रामेबाज पत्नी का झूठ सामने आ गया। महिला की ड्रामेबाजी में पुलिस भी उलझी-जांच में खुलासा दरअसल, इस शातिर दिमाग पत्नी की ड्रामेबाजी से पुलिस भी उलझ गई थी। जानकारी के अनुसार, कानपुर के भीतरगांव के साढ़ के लक्ष्मणखेड़ा गांव में बीती 11 मई को घर के पीछे धीरेंद्र पासी का शव मिला था। 11 मई को कानपुर में हुई थी हत्या की खौफनाक वारदात शव खून से लतपत था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की थी। मृतक की पत्नी रीना ने गांव के ही कुछ लोगों पर...