Wednesday, October 8सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Traumatic: Firecracker explodes in innocent child’s mouth while playing; dies 2 hours later; brother also injured

दर्दनाक: खेल-खेल में मासूम के मुंह में फटा पटाखा-2 घंटे बाद तोड़ा दम-भाई गंभीर

दर्दनाक: खेल-खेल में मासूम के मुंह में फटा पटाखा-2 घंटे बाद तोड़ा दम-भाई गंभीर

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा: बच्चों के खेल में आज एक दर्दनाक घटना हो गई। एक बच्चे के मुंह में पटाखा फूट गया। इससे उसकी जान चली गई। वहीं उसका भाई घायल हो गया। घटना से परिवार की दशहरा की खुशियां मातम में बदल गईं। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया है। बिना फूटे पटाखे से बारूद निकालने की कोशिश कर रहे थे बच्चे जानकारी के अनुसार, बड़ोखरखुर्द गांव में शाम को राम बाबू के बेटे राजू (10), आकाश (8) और धनराज (4) घर के बाहर खेल रहे थे। बताते हैं कि खेलते-खेलते तीनों भाई प्रतिमा विसर्जन वाले तालाब किनारे से बिना फूटा पटाखा उठाकर घर ले आए। पटाखे को जलाने की कोशिश की। दो घंटे चला इलाज, फिर गंभीर हालत में बच्चे ने तोड़ दिया दम नहीं जलने पर एक भाई आकाश उसका बारूद निकालने लगा। इसी कोशिश में पटाखे को मुंह से चबाने लगा। तभी अचानक पटाखा फट गया। इससे बच्चे के मुंह ...