Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: transfer of 6 PCS officers

यूपी में 6 PCS अफसरों के तबादले, लखनऊ-चित्रकूट-जालौन व मुरादाबाद में बदलाव, पढ़ें लिस्ट..

यूपी में 6 PCS अफसरों के तबादले, लखनऊ-चित्रकूट-जालौन व मुरादाबाद में बदलाव, पढ़ें लिस्ट..

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, चित्रकूट, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, लखनऊ : उत्तर प्रदेश में शुक्रवार शआम 6 पीसीएस अधिकारियों के तबादले हुए हैं। तबादलों के क्रम में राकेश सिंह को अपर जिलाधिकारी बाराबंकी बना दिया गया है। अबतक वह अपर जिलाधिकारी (नगर ट्रांस गोमती) लखनऊ थे। इसी तरह सुशील कुमार गोंड को गोरखपुर के मुख्य राजस्व अधिकारी पद से हटाकर उन्नाव में एडीएम बनाया गया है। वहीं इटावा में उपजिलाधिकारी राजेश वर्मा को जालौन में नगर मजिस्ट्रेट बनाकर भेजा गया है। चित्रकूट में एसडीएम प्रमोद झा को झांसी का नगर मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। औरैया एसडीएम राम अवतार को रायबरेली में नगर मजिस्ट्रेट बनाया गया है। बरेली में उपजिलाधिकारी देश दीपक सिंह को बुलन्दशहर का सिटी मजिस्ट्रेट बना दिया गया है। ये भी पढ़ें: सहारनपुर में SSP आवास पर सिपाही ने गोली मारकर दी जान  https://samarneetinews.com/bar-girl-danced-on-sdms-car-in-jhansi-dance-video-...