Saturday, November 22सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Tragic: Youth killed three injured in roadways bus-car collision on Banda-Fatehpur road

दर्दनाक: बांदा-फतेहपुर मार्ग पर रोडवेज बस और कार की टक्कर, युवक की मौत-तीन घायल

दर्दनाक: बांदा-फतेहपुर मार्ग पर रोडवेज बस और कार की टक्कर, युवक की मौत-तीन घायल

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में तिंदवारी थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में एक रोडवेज बस और कार की टक्कर हो गई। कार सवार एक युवक की मौत हो गई। वहीं तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बांदा से घर जा रहे थे कार सवार जानकारी के अनुसार, तिंदवारी थाना क्षेत्र के मिरगाहनी गांव के बैकुंठनाथ द्विवेदी के बेटे नीरज (32) मंगलवार को बांदा आए थे। रात में वह कार से वापस घर लौट रहे थे। ये भी पढ़ें: बांदा में भीषण दुर्घटना, सास-दामाद समेत दो की मौत-दो लोग कानपुर रेफर कार में उनके साथ मिरगाहनी के अमित (25), भोले, मनीराम भी सवार थे। बताया जा रहा है कि कार जब मूगुस के पास पहुंची तो फतेहपुर से आ रही रोडवेज बस से सामने से उनकी कार की टक्कर हो गई। तीन घायल अस्पताल में भर्ती आसपास के लोगों...