Wednesday, October 8सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Tragic: 3-year old girl dies after falling into boiling pan of vegetables in Banda

दर्दनाक: बांदा में सब्जी की खौलती कढ़ाही में गिरने से 3 साल की बच्ची की मौत 

दर्दनाक: बांदा में सब्जी की खौलती कढ़ाही में गिरने से 3 साल की बच्ची की मौत 

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में एक दर्दनाक घटना में एक 3 साल की बच्ची की खौलती सब्जी वाली कढ़ाई में गिरने से मौत हो गई। घटना कोतवाली क्षेत्र के टोला कला गांव में हुई। वहां पितर मिलन कार्यक्रम की तैयारी चल रही थी। परिजन इलाज के लिए बच्ची को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। वहां डाॅक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पितृ मिलन कार्यक्रम की चल रही थीं तैयारियां जानकारी के अनुसार, रज्जू प्रसाद उर्फ बबलू के घर में पितृ मिलन कार्यकम की तैयारी चल रही थी। वहां 3 वर्षीय बच्ची कोमल खेलते समय खौलती हुई सब्जी से भरे भगौने मे गिर गई। घर में चीख-पुकार मच गई। परिजन बच्ची को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। वहां उसकी मौत हो गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ये भी पढ़ें: सनसनी: बांदा में क्योटरा में रेलवे पटरी पर महिला का शव मिला-छानबीन में जुटी पुलिस    https://samarneetinews.com/banda-officials-took-out-aids-aw...