बांदा में कोरोना के दोहरे शतक के बाद 3 और पाॅजिटिव, कुल संख्या 209
समरनीति न्यूज बांदाः एक दिन पहले कोरोना ने बांदा जिले में दोहरा शतक बनाते हुए संक्रमितों की संख्या 200 पार पहुंचा दी। अब जिले में गुरुवार सुबह तीन और कोरोना पाॅजिटिव केस सामने आए हैं। ये तीनों ही ट्रूनेट मशीन की जांच रिपोर्ट में कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या 209 पहुंच गई है। वहीं एक्टिव केस 148 हो गए हैं। आज मिले इन तीनों संक्रमित लोगों में एक मेडिकल कालेज का स्टाफ है। वह पहले से भर्ती है। बांदा मेडिकल कालेज में उनका इलाज चल रहा है। वहीं दो अन्य मरीज बांदा के हैं लेकिन इस वक्त कानपुर में भर्ती हैं और इलाज करा रहे हैं।
देर रात आई रिपोर्ट में हुई पुष्टि
बीती देर रात आई जांच रिपोर्ट में तीनों के कोरोना पाॅजिटिव होने की पुष्टि हुई है। बताते हैं कि इनमें से 25 साल का युवक है जो मेडिकल कालेज का कर्मचारी है। वह बांदा शहर के मर्दननाका में रहता है। इसी तरह दूसरे संक...
