Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Tiger attacks and kills farmer in Sitapur-panic spreads among people

सीतापुर में बाघ ने किसान पर हमला कर मार डाला-लोगों में फैली दहशत-वन विभाग टीम..

सीतापुर में बाघ ने किसान पर हमला कर मार डाला-लोगों में फैली दहशत-वन विभाग टीम..

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, सीतापुर
अखिलेश द्विवेदी, सीतापुर: राजधानी लखनऊ से सटे सीतापुर जिले में शुक्रवार को एक बाघ ने किसान पर हमला कर दिया। किसान की मौत हो गई। घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई। लोगों में डर का माहौल है। सूचना मिलने पर पहुंची वन विभाग की टीम कार्रवाई कर रही है। घटना महोली थाना क्षेत्र के बसारा गांव की है। खेत से घास लेन गए थे राकेश वर्मा जानकारी के अनुसार, गांव के रहने वाले राकेश वर्मा (50) किसान थे। आज वह घास काटने खेत गए थे। फिर काफी देर तक वापस नहीं लौटे। परिवार के लोगों ने उनकी तलाश शुरू की। गांव के बाहर गन्ने के खेत में उनका शव पड़ा मिला। मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। वन विभाग की टीम बाघ की तलाश में लगी है। ग्रामीणों के हल्ला मचाने पर भागा ग्रामीणों का कहना है कि यूकेलिप्टस की बाग में झाड़ियों में बाघ घुसा हुआ था। जब किसान राकेश वहां पहुंचे तो झाड़ियों से निकलकर बाघ ने उन पर हमला कर दिय...