UP: लड़खड़ाकर गिरे युवक की मौत-पूर्व फौजी और महिला की भी हादसों में गई जान
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में अलग-अलग घटनाओं में महिला समेत तीन लोगों की जान चली गई। एक युवक लड़खड़ाकर गिर गया। सिर में गंभीर चोट से उसकी मौत हो गई। वहीं दूसरी ओर एक पूर्व फौजी की हादसे में जान चली गई। तीसरी घटना में महिला की साड़ी फंसने से वह टेंपो से नीचे आ गिरीं। इससे उनकी मौत हो गई। पुलिस ने तीनों ही शवों का पोस्टमार्टम कराया है।
शहर के इंद्रानगर के पास की घटना
जानकारी के अनुसार, शहर कोतवाली क्षेत्र के बाईपास काले बाबा के रहने वाले माता प्रसाद (40) निर्माण निगम चिल्ला में कंप्यूटर आपरेटर थे। बताते हैं कि शनिवार को चिल्ला से वापस आ रहे थे। शहर के इंद्रानगर के पास गिर गए।
ये भी पढ़ें: Banda: कोर्ट परिसर में घुस रहे कानपुर के दो बदमाश तमंचों के साथ गिरफ्तार
इससे उनके सिर में चोट आ गई। जिला अस्पताल में उनकी मौत हो गई। मृतक के मामा ससुर राजेश का कहना है कि मृतक नशे का आदी था। ...
