Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: three girls drown

हमीरपुर में तालाब में नहाते समय डूबने से एक ही परिवार की तीन लड़कियों की मौत

हमीरपुर में तालाब में नहाते समय डूबने से एक ही परिवार की तीन लड़कियों की मौत

Breaking News, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड, हमीरपुर
समरनीति न्यूज, बांदा/हमीरपुरः जिले के ललपुरा थाना क्षेत्र के स्वासाखुर्द गांव में स्थित मगरा तालाब पर नहा रहीं तीन लड़कियों की डूबकर मौत हो गई। तीनों रिश्ते में बुआ और भतिजी थीं। एक परिवार से तीन लड़कियों की मौत से मातम छा गया है। बताते हैं कि तीनों लड़कियां एक ही स्कूल में पढ़ती थीं। रिश्ते में बुआ और भतिजियां लगती थीं तीनों लड़कियां  ललपुरा थाने के स्वासाखुर्द जलमा वर्मा की पुत्री कंचल (12) व छोटेलाल की पुत्र ऋचा (11) तथा राकेश की पुत्र मधु (10) सुबह करीब 10 बजे तालाब में नहाने गई थीं। इसी दौरान रिश्ते में बुआ लगने वाली कंचल नहाते समय गहरे पानी में चली गईं। उसको बचाने के लिए दोनों भतिजियां भी आगे बढ़ गईं। इससे तीनों की डूब गईं। ये भी पढ़ेंः लखनऊ में बांदा के रहने वाले 3 इंजीनियरिंग छात्र नहर में डूबे, दो को मछुआरों ने बचाया, तीसरा लापता तभी ऋचा का छोटा भाई अंकित भी वहां पहुंच...