Monday, November 17सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Three girl students riding scooty and three friends riding bike died in horrific accident in Lakhimpur kheeri

लखीमपुर में भीषण हादसे, स्कूटी सवार 3 छात्राओं और बाइक सवार 3 दोस्तों की मौत

लखीमपुर में भीषण हादसे, स्कूटी सवार 3 छात्राओं और बाइक सवार 3 दोस्तों की मौत

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, लखनऊ
समरनीति न्यूज, लखीमपुर खीरी: लखीमपुर खीरी के अहमदनगर-हैदराबाद मार्ग पर आज दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार तीन छात्राओं को कुचल दिया। इससे तीनों की मौके पर ही दर्दनाक ढंग से मौत हो गई। वहीं बीती रात बाइक सवार तीन दोस्तों की कार की टक्कर से हुए हादसे में जान चली गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। कालेज से घर लौट रही थीं तीनों छात्राएं जानकारी के अनुसार, मरने वाली छात्राओं में साहिबा (17) पुत्री मो. अयूब, खदीजा (13) पुत्री मो. यूनुस व दिक्शा (18) पुत्री सफीउल्ला निवासी बिलहरी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि साहिब और खदीजा आपस में बुआ-भतीजी थीं। हादसे से परिवारों में कोहराम मच गया। ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से भागा शनिवार दोपहर स्कूल की छुट्टी होने के बाद बुआ, भतीजी अपनी सहेली को लेकर स्कूटी से घर जा रही थीं। रास्ते में अहमदनगर-हैदराबाद मार्ग ...