
UP : डाॅक्टर के घर में घुसा चोर, AC की ठंडी हवा में सोया और फिर जब खुली तो..जेल
समरनीति न्यूज, लखनऊ : राजधानी लखनऊ के इंदिरानगर में एक अजीबो-गरीब चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक चोर नशे में चोरी के इरादे से डाॅक्टर के बंद घर में घुस गया। उसने चोरी के लिए घर का सामान बटोरा और फिर वहीं एसी की ठंडी हवा में आराम करने लगा। इसके बाद उसकी आंख लग गई। फिर जब नींद से आंख खुली तो सामने पुलिस को खड़ा पाया। अब पुलिस इस चोर कपिल को गिरफ्तार कर ले गई है। उससे पूछताछ के बाद उसे जेल भेजा गया है।
पहले से चोरी के कई मुकदमें
दरअसल, लखनऊ के इंदिरा नगर में डॉक्टर सुनील पांडेय का मकान है। डॉ पांडेय इस समय उस मकान में नहीं रहते हैं, इसलिए वह बंद रहता है। बताते हैं कि शनिवार आधी रात कपिल नाम का चोर घर का ताला तोड़कर घर में घुस गया।
https://samarneetinews.com/actress-soumya-shetty-arrested-for-gold-theft/
उसने घर में रखा कीमती सामान समेट लिया। इसके बाद एसी चलाकर आराम करने लगा। ...