Saturday, December 13सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: There willbe no electricity in these localities of Banda city for 7 hours

बांदा: आज इन मोहल्लों में बिजली कटौती की सूचना, सुबह 10 से 5 बजे तक..

बांदा: आज इन मोहल्लों में बिजली कटौती की सूचना, सुबह 10 से 5 बजे तक..

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में शुक्रवार 25 जुलाई और शनिवार 26 जुलाई को बिजली कटौती की सूचना जारी हुई है। जेल रोड पर विद्युत सप्लाई की नई लाइन पड़ने के कारण सप्लाई दो दिन सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेगी। यह जानकारी विद्युत विभाग के अधिशाषी अभियंता राजीव रंजन की ओर से दी गई है। जेलरोड-शंभूनगर-स्वराज कालोनी और.. अधिशाषी अभियंता श्री रंजन ने बताया कि जेल रोड पर चौड़ीकरण के कारण पोल शिफ्ट कर नई विद्युत लाइन डाली जा रही है। इस कार्य को तेजी से पूरा किया जा रहा है। ये भी पढ़ें: यूपी: बांदा में बड़ा एनकाउंटर-तीन बदमाशों को लगी गोली-कार से चुराते थे बकरियां  ऐसे में स्वराज कालोनी, जेल रोड, क्योटरा, मुक्तिधाम मार्ग, जरैली कोठी और शंभूनगर में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। बताया कि सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली नहीं आएगी। ये भी पढ़ें: Banda: घर के बाहर युवक का शव लटका मिला-पिता ने...