Monday, October 27सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: teams formed

बांदा में 6.88 लाख बच्चों को लगेंगे मिजिल्स रुबैला के टीके, स्कूलों से होगी शुरूआत- 337 टीमें करेंगी काम

बांदा में 6.88 लाख बच्चों को लगेंगे मिजिल्स रुबैला के टीके, स्कूलों से होगी शुरूआत- 337 टीमें करेंगी काम

Breaking News, Today's Top four News, बांदा, बुंदेलखंड, सेहत
समरनीति न्यूज, बांदाः जिले में बीमारियों से लड़ने के लिए स्वास्थ विभाग ने टीकाकरण को रफ्तार देने की तैयारी शुरू कर ली है। इन्हीं तैयारियों के क्रम में मिजिल्स रुबैला टीकाकरण के अभियान को पूरे जिले में 26 नवंबर यानी आने वाले सोमवार से शुरू किया जाएगा। इसके लिए जिलेभर के 2800 स्कूलों को चिह्नित किया गया है। इन स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के टीकाकरण से बेहतर शुरूआत की उम्मीद है। बताते हैं कि टीकाकरण के लिए 337 स्वास्थ टीमें बनाई गई हैं। हर टीम में 3 सदस्य होंगे।  पूरे जिले में सोमवार से अभियान शुरू करेगा स्वास्थ विभाग सीएमओ डा. संतोष कुमार ने यह जानकारी देते बताया है कि मिजिल्स और रुबैला दोनों ही वायरस जनित संक्रामक रोग हैं। इनसे बच्चों में निमोनिया और डायरिया जैसी जानलेवा बीमारियों पर लगाम कसती है। बताया कि कंजेनाइटल रुबैला सिंड्रो मां के गर्भ में या जन्म लेने वाले बच्चों में ऐसी जन्...