Monday, October 27सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Swimming pool in government school

UP : क्लास रूम को बनाया स्विमिंग पूल, बच्चों ने खूब की मस्ती

UP : क्लास रूम को बनाया स्विमिंग पूल, बच्चों ने खूब की मस्ती

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, कानपुर
समरनीति न्यूज, कानपुर : कन्नौज में स्कूली बच्चों की मस्ती से जुड़ा एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। गर्मी के बीच स्कूल में बच्चों की घटती संख्या से निपटने के लिए शिक्षकों ने अनोखा तरीका निकाला। स्कूल के क्लासरूम में पानी भरकर उसे स्वीमिंग पुल बना दिया। फिर बच्चों को उसमें मस्ती करने की छूट दे दी। प्राथमिक स्कूल के बच्चों ने की मौजमस्ती शिक्षकों का कहना है कि इससे बच्चों की स्कूलों में संख्या बढ़ेगी। स्कूल आने में रुचि होगी और उनका मनोरंजन भी होगा। मामला कन्नौज के उमर्दा ब्लॉक के महसोनापुर में बने प्राथमिक स्कूल का है। स्कूल के प्रधानाध्यापक वैभव राजपूत ने स्कूल के एक कमरे में पानी भरकर उसे स्विमिंग पुल बना दिया। बच्चों ने भी उसमें कूंद-फांद मचाकर मस्ती की। https://samarneetinews.com/upboardresult2024-prachi-topper-in-10th-shubhamverma-topper-in-12th/ प्रधानाध्यापक का कहना...