Monday, December 8सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Supreme Court granted significant relief to BLOs on SIR urging states to reduce workload and provide leave

सुप्रीम कोर्ट ने SIR पर BLO को दी बड़ी राहत, राज्यों से कहा-‘काम का दबाव कम करें-छुट्टी भी दें’,

सुप्रीम कोर्ट ने SIR पर BLO को दी बड़ी राहत, राज्यों से कहा-‘काम का दबाव कम करें-छुट्टी भी दें’,

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, भारत
समरनीति न्यूज, लखनऊ डेस्क: सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को देश के विभिन्न राज्यों में चल रहे एसआईआर कार्य में लगे बीएलओ की समस्याओं को लेकर बड़ी राहत दी है। सीजेआई सूर्यकांत और जस्टिस जाॅयमाल्या बागची की पीठ ने एसआईआर ड्यूटी के लिए अतिरिक्त कर्मचारियों की नियुक्ति के निर्देश दिए हैं, ताकि BLO के काम के घंटे कम किए जा सकें। 12 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में चल रहा SIR का काम सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि छूट का अनुरोध करने वाले बीएलओ को छुट्टी भी दी जानी चाहिए। देश की सर्वोच्च अदालत ने 12 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में मतदाता सूची पुनरीक्षण (SIR) के दौरान BLO की मौत पर चिंता भी जताई है। ये भी पढ़ें: यूपी: लेखपाल के बाद SIR में लगे शिक्षक ने की सुसाइड, SDM-BDO व लेखपाल पर दबाव का आरोप सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जहां 10 हजार कर्मचारी तैनात किए गए हैं, वहां 30 हजार कर्मचारी भी तैना...