Sunday, September 14सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Student who went to attend puja with his mother drowned death in Ken river in Banda

बांदा में मां के साथ पूजा को गए छात्र की केन नदी में डूबकर मौत

बांदा में मां के साथ पूजा को गए छात्र की केन नदी में डूबकर मौत

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा शहर कोतवाली क्षेत्र में केन नदी घाट पर एक दर्दनाक घटना हो गई। वहां नहाते समय एक 11 साल के छात्र की मौत हो गई। बताते हैं कि छात्र अपनी मां के साथ पूजा के लिए केन नदी घाट पर गया था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जानकारी के अनुसार, जरैली कोठी निवासी दिनेश गुप्ता का बेटा 11 वर्षीय आयुष अपनी मां कीर्ती देवी के साथ केन नदी गया था। भूरागढ़ के पास नदी घाट पर हुई घटना वहां भूरागढ़ के पास घाट पर मां महालक्ष्मी की पूजा करने लगी। वहीं आयुष वहां नहाने लगा। इसी बीच वह गहरे पानी में जाकर डूबने लगा। नाबिकों ने किसी तरह आयुष को बाहर निकाला। तुरंत ही अस्पताल ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताते हैं कि मृतक बालक पास के स्कूल में कक्षा-4 में पढ़ता था। ये भी पढ़ें: बाहर जॉब का ऑफर और अंदर गंदा काम..9 लड़कियां-...