
Breaking : बाइक सवार एक छात्र की ट्रक की टक्कर से मौत, दूसरा गंभीर
समरनीति न्यूज, बांदा : ट्रक की टक्कर से बाइक सवार एक छात्र की मौत हो गई। वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। बिसंडा कस्बे के दशवंत थोक के भगवानदीन का बेटा महेश (15) इंटर कालेज में कक्षा 9 का छात्र था। बताते हैं कि आज दोपहर बाइक से स्कूल के एक शिक्षक ने अपनी बाइक देकर छात्र को घर से कपड़े लेने भेज दिया। शिक्षक की यह लापरवाही छात्र के लिए जानलेवा हो गई। महेश अपने साथी छात्र हरिओम (15) के साथ बाइक से कपड़े लेने निकला।
दूसरा छात्र जिला अस्पताल रेफर
तभी घर के पास सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मारते हुए रौंद दिया। दोनों छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। ट्रक चालक मौके से भाग निकला। डाक्टरों ने महेश
https://samarneetinews.com/banda-komal-dies-under-suspicious-circumstances-after-1year-of-lovemarriage/
को मृत घोषित कर दिया। दूसरे छात्र को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। मृतक के पिता ने ...