
Breaking : केन नदी में छात्र समेत 3 दोस्त डूबे, 1 की मौत और दो..
समरनीति न्यूज, बांदा : आज बांदा में एक दर्दनाक हादसा हो गया। केन नदी में नहाते समय एक छात्र समेत 3 दोस्त डूब गए। इनमें से दो को बचा लिया गया। वहीं तीसरे का शव निकाला गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। परिवार में कोहराम मच गया है। जानकारी के अनुसार शहर के खांईपार मोहल्ले के रहने वाले अब्दुल रहमान फारूखी के बेटे यजदान शहर के एक इंग्लिश मीडिया स्कूल के 10वीं के छात्र थे।
परिवार का इकलौता बेटा था यजदान
आज मोहल्ले के आठ युवकों के साथ केन नदी में नहाने गए थे। तभी पैर फिसलने से यजदान गहरे पानी में डूबने लगा। बचाने के लिए फरदीन और जावेद भी पानी में गए तो वे भी डूबने लगे।
ये भी पढ़ें : UP : नीचे अस्पताल-ऊपर सेक्स रैकेट, पुलिस ने 3 पुरुषों के साथ 5 युवतियां..
बाकी लोगों ने दोनों को बाहर निकाल लिया। लेकिन यजदान की डूबकर मौत हो गई। बताते हैं कि वह अपने परिवार की इकलौती संत...