Thursday, January 29सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: SP’s red cap but blackdeeds

‘हमारे सीएम इमोशन नहीं समझते’, CMYogi के लाल टोपी वाले तंज पर अखिलेश का पलटवार

‘हमारे सीएम इमोशन नहीं समझते’, CMYogi के लाल टोपी वाले तंज पर अखिलेश का पलटवार

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, भारत, लखनऊ
मनोज सिंह शुमाली, लखनऊ : गुरुवार को सीएम योगी ने कानपुर में एक कार्यक्रम में सपा को लेकर कहा था कि इनकी टोपी लाल है मगर कारनामे काले हैं। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सीएम योगी के लाल टोपी बयान पर पलटवार किया है। अखिलेश ने कहा कि 'हमारे सीएम इमोशन नहीं समझते हैं', लाल रंग इमोशन और क्रांति का रंग है।' अखिलेश ने कहा कि सीएम योगी लोकसभा में हुई हार के सदमे से उबर नहीं पा रहे हैं। कन्नौज पहुंचे अखिलेश यादव इसलिए उन्हें हर तरफ लाल ही लाल दिखाई दे रहे हैं। दरअसल, आज अखिलेश यादव कन्नौज में थे और यहां से वह लोकसभा 2024 का चुनाव बड़े अंतर से जीते हैं। (पढ़ना जारी रखें..) https://samarneetinews.com/kanpur-cmyogi-said-i-will-return-lal-imali-to-to-kanpur/ कन्नौज में अखिलेश यादव ने कहा कि 'लाल रंग इमाशन का है, हमारे सीएम इमोशन को नहीं समझते हैं।' कहा कि सीएम महंगाई और बेरोजगारी पर बात नहीं कर...