Friday, January 30सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: SP’s Naseem Solanki won from Sisamau

UP: सीसामऊ से सपा की नसीम सोलंकी जीती, अधिकारिक घोषणा का इंतजार

UP: सीसामऊ से सपा की नसीम सोलंकी जीती, अधिकारिक घोषणा का इंतजार

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, कानपुर, भारत
समरनीति न्यूज, कानपुर: उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव में कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट 20 राउंड की गिनती के बाद सपा की नसीम सोलंकी जीत गई हैं। हालांकि, अभी आधिकारिक घोषणा का इंतजार है। बीजेपी के सुरेश अवस्‍थी चुनाव हार गए हैं। 20 राउंड की काउंटिंग के बाद 8629 वोट से जीत काउंटिंग के दौरान कई बार सुरेश ने बढ़त बनाई। लेकिन जैसे-जैसे काउंटिंग आगे बढ़ी नसीम बढ़ती गईं। बताते हैं कि 20 राउंड की काउंटिंग के बाद सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी को 69,666 वोट मिले हैं। वह 8629 वोटों से आगे हैं। वहीं भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी को 61,037 वोट मिले हैं। ये भी पढ़ें : देखें Video..कानपुर : मंदिर में सपा मुस्लिम महिला प्रत्याशी ने दीया जलाकर की शिवलिंग की पूजा-अर्चना, फतवा जारी  ये भी पढ़ें : कानपुर : जहां नसीम सोलंकी ने की थी पूजा, उस मंदिर का हुआ शुद्धिकरण   https://www.youtube.com/wat...