Saturday, January 31सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Speed ​​became cause of death in Banda-3 dead-4 in critical condition

Banda: रफ्तार का कहर-चार बाइकों की तेज टक्कर में 3 की मौत-चार की हालत गंभीर

Banda: रफ्तार का कहर-चार बाइकों की तेज टक्कर में 3 की मौत-चार की हालत गंभीर

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में आज बाइकों की तेज रफ्तार काल बन गई। चार बाइकों में आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि गाड़ियों के परखच्चे उड़े गए। तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। गिरवां क्षेत्र में पहली दुर्घटना जानकारी के अनुसार, बांदा के गिरवां थाना क्षेत्र के हुसैनपुर गांव के मोहित (24) अपने साथी विपिन (20), बुक्का (25) तथा श्यामजी (21) के साथ आज सुबह बाइक से गांव जा रहे थे। लगभग साढ़े 7 बजे नरैनी-करतल रोड पर खनिज बैरियर के पास दूसरी बाइक से टक्कर हो गई। चाचा की मौके पर मौत-भतीजा.. दूसरी बाइक पर क्षेत्र के नेढुवा गांव के अमर सिंह (25) और उनके भतीजे आयुष (17) सवार थे। तेज टक्कर में सभी बुरी तरह घायल हो गए। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टर ने मोहित व अमर सिंह को मृत घोषित कर दिया। बाकी चारों का मेडिकल कालेज में इलाज चल र...