Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: son stayed with father’s dead body for 20 hours

झांसी में बेटे ने की पिता की हत्या, 20 घंटे रहा शव के साथ, पढ़ें चौंकाने वाली खबर

झांसी में बेटे ने की पिता की हत्या, 20 घंटे रहा शव के साथ, पढ़ें चौंकाने वाली खबर

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, झाँसी, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, लखनऊ : झांसी शहर कोतवाली क्षेत्र के छनियापुरा मोहल्ले में एक व्यक्ति की उसी के बेटे ने हत्या कर दी। हत्यारोपी बेटा 20 घंटे तक पिता के शव के साथ रहा। लोगों को तब जानकारी हुई जब देर शाम शक होने पर घर का दरवाजा खुलवाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। नशेबाज है आरोपी बेटा आशीष जानकारी के अनुसार शहर के छनियापुरा मोहल्ले के गोपाल (55) अपने पत्नी और बेटे के साथ घर में रहते थे। बेटा 25 साल का आशीष नशेबाज है। बताते हैं कि उसने पिता के साथ खुद को https://samarneetinews.com/banda-made-jija-stop-bike-on-bridge-on-pretext-then-jumped-into-river-death/ कमरे में बंद कर लिया था। देर शाम मोहल्ले के लोगों ने खुलवाया तो कमरा खोला। कमरे में गोपाल का शव पड़ा था। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। एसपी ...