Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Son murdered his father in Banda-sensation spread in area- arrested

Breaking: बांदा में बेटे ने किया बाप का कत्ल, इलाके में फैली सनसनी-गिरफ्तार

Breaking: बांदा में बेटे ने किया बाप का कत्ल, इलाके में फैली सनसनी-गिरफ्तार

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यजू, बांदा: बांदा में रिश्तों के कत्ल का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक कलयुगी बेटे ने शराब के नशे में अपने पिता की धारदार हथियार से हत्या कर दी। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। इलाके में सनसनी फैल गई। परिवार के लोग घायल को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अपर पुलिस अधीक्षक माविस टक ने जानकारी दी है। कुलकम्हारी में वारदात से सनसनी उन्होंने बताया कि हत्यारोपी को आला कत्ल के साथ गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार, यह सनसनीखेज वारदात देहात कोतवाली के कुलकुम्हारी गांव की है। बताते हैं कि आज शाम वहां रहने वाले नंदलाल पर उनके बेटे गोरेलाल ने नशे में हमला कर दिया। ये भी पढ़ें: बांदा का ‘शिव कृष्ण अस्पताल’: सत्ता-शराब-अफसरशाही और दौलत का गठजोड़ पिता ने बेटे को नशे में उत्पात मचाने से मना किया था। इसपर भड़कते हुए नशेबाज बेटा हैवान बन...