
UP : मंत्री स्वतंत्र देव नाराज, इंजीनियरों को 47 दिन की मोहलत, हर घर नल योजना की रफ्तार सुस्त
मनोज सिंह शुमाली, लखनऊ : जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने आज लखनऊ में इंजीनियरों के साथ जल मिशन कार्यों की समीक्षा की। बुंदेलखंड के बांदा, झांसी और जालौन में हर घर नल योजना की धीमी रफ्तार पर नाराजगी जताई। साथ ही बुंदेलखंड और विन्ध्य क्षेत्र में इंजीनियरों को 47 दिनों में नल से जल पहुंचनाने की मोहलत दी।
बांदा, झांसी और जालौन में काम धीमा, 30 सितंबर तक मोहलत
कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव ने अधिकारियों और इंजीनियरों को निर्देश दिए हैं कि 30 सिंतबर से पहले हर हाल में बुंदलेखंड और विन्ध्य क्षेत्र के सभी जिलों में हर घर नल योजना का काम 100% पूरा किया जाए। दरअसल, जलशक्ति मंत्री आज सोमवार को राणा प्रताप मार्ग स्थित स्वच्छ गंगा मिशन के नवीन कार्यालय के शुभारंभ के बाद समीक्षा बैठक ले रहे थे।
इसमें प्रदेश के लगभग सभी इंजीयनर और अधिकारी मौजूद रहे। इस अवसर पर राज्यमंत्री रामकेश निषाद, प्र...