Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Sitapur: BJP wins by-election- Independent leading in Mahmudabad

सीतापुर: मिश्रिख उपचुनाव जीती भाजपा, महमूदाबाद में निर्दलीय आगे

सीतापुर: मिश्रिख उपचुनाव जीती भाजपा, महमूदाबाद में निर्दलीय आगे

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, सीतापुर
समरनीति न्यूज, सीतापुर: मिश्रिख-नैमिषारण्य नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद के लिए उपचुनाव के आज नतीजे आ गए। भाजपा प्रत्याशी सीमा भार्गव की 2947 वोटों से जीत हुई है। वहीं सपा प्रत्याशी राम देवी दूसरे नंबर पर रही हैं। महमूदाबाद में निर्दल प्रत्याशी अतुल वर्मा ने पहले चरण में बड़ी बढ़त बना ली। भाजपा की सीमा को मिले 6512 वोट वह सपा प्रत्याशी से आगे चल रहे हैं। जानकारी के अनुसार, मिश्रिख-नैमिषारण्य में भाजपा की सीमा को 6512 और रामदेवी को 3365 वोट मिले हैं। बताते चलें कि मिश्रिख और महमूदाबाद नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए मतगणना बुधवार सुबह 8 बजे से शुरू हुई। इसके बाद नतीजे आने शुरू हो गए। ये भी पढ़ें: सीतापुर में बड़ा एनकाउंटर, पत्रकार हत्याकांड के दो बदमाशों को पुलिस ने मार गिराया  https://samarneetinews.com/encounter-two-criminals-involved-in-journalist-murdercase-in-sitapur/ &nbs...