बांदा में आपरेशन सिंदूर के शहीदों को समर्पित फुटबाॅल टूर्नामेंट का आयोजन
समरनीति न्यूज, बांदा: डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल एसोसिएशन की ओर से बांदा स्पोर्ट्स स्टेडियम में मंडलस्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इसमें चित्रकूट मंडल के सभी जिलों टीमें प्रतिभाग कर रही हैं।
फुटबाॅल एसोसिएशन ने कराया टूर्नामेंट
फुटबॉल एसोसिएशन ने अपने इस टूर्नामेंट को देश की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहूति देने वाले जवानों को समर्पित किया है। इसी लिए इस टूर्नामेंट का नाम सिंदूर वॉरियर कप रखा गया है।
खिलाड़ियों में नजर आया जबरदस्त उत्साह
आयोजन के शुभारंभ में विशिष्ट अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष श्री मती मालती बासू रहीं। उनके द्वारा मैच का शुभारंभ हुआ। पहला मैच बांदा फुटबाल क्लब और चित्रकूट एफसी के बीच खेला गया। इसमें बांदा फुटबाल क्लब ने 3-0 से जीत दर्ज कराई।
इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव एवं समाजसेवी वासिफ जमां भी मौजूद रहे। आयोजकों ने बैच लगाकर उन...
