Friday, December 12सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: shopkeeper’s bike was stopped by blocking it with car and then he was shot

बांदा: कार अड़ाकर रुकवाई दुकानदार की बाइक, फिर मार दी गोली

बांदा: कार अड़ाकर रुकवाई दुकानदार की बाइक, फिर मार दी गोली

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में एक दुकानदार को आपसी खुन्नस में गोली मार दी गई। हमलावर कार पर सवार थे। वहीं जिस युवक को गोली मारी गई, वह बाइक पर था। बताते हैं आरोपियों ने बाइक रुकवाकर घटना को अंजाम दिया। इसके बाद फरार हो गए। गोली लगने के बाद खून से लतपत युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां से उसे मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है। दूसरा आरोपी अबतक फरार सीओ अंबुजा त्रिवेदी का कहना है कि पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। दूसरा फरार है। घटना नरैनी की है। जानकारी के अनुसार, कोतवाली क्षेत्र के सियार पाखा गुढ़ाकला गांव निवासी ऋषभ द्विवेदी (22) की कालिंजर मार्ग में साड़ी की दुकान है। रविवार दोपहर वह https://samarneetinews.com/brutal-man-who-killed-his-sister-on-holi-arrested-by-banda-police/ मां केतकी देवी का इलाज कराकर घर छोड़कर लौट रहे थे। तभी कालिंजर मार्ग पर पीछे से आए कार...