Monday, December 15सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Shopkeeper in Banda suffers huge loss dueto negligence of electricity department

बांदा में दुकानदार को बिजली विभाग की लापरवाही से भारी नुकसान 

बांदा में दुकानदार को बिजली विभाग की लापरवाही से भारी नुकसान 

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा: महाराणा प्रताप चौराहे पर अनिल गुप्ता की प्राविजन स्टोर के नाम से किराने की दुकान है। उनका कहना है कि 20 जून को विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने दुकान के सामने विद्युत पोल लगाया। इस कारण वहां लगी पाइप लाइन फट गई। इस कारण उनकी दुकान और आसपास पानी भर गया। विद्युत पोल लगाने में लापरवाही से पाइप लाइन फटी दुकान में पांच फिट तक पानी भरने से लगभग साढ़े 3 लाख रुपए का सामान बर्बाद हो गया। दुकान में करंट भी महसूस हो रहा है। दुकानदार ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर पोल हटवाने और मुकसान की भरपाई बिजली विभाग से कराने की मांग की है। जिलाधिकारी ने बिजली विभाग के अधिकारियों को जांच को लिखा है। ये भी पढ़ें: बांदा में हाइवे पर हादसा, जेएन कालेज के छात्र की मौत-साथी घायल ये भी पढ़ें: बांदा शहर में बुंदेलखंड टीवी सेंटर में आग लगी, फायर ब्रिगेड मौके पर.. https://samarneeti...