Monday, October 27सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: sexual harrassment

यूपी में भी मुजफ्फरपुरः रात को लग्जरी गाड़ियों से जातीं लड़कियां, सुबह रोते हुए लौटतीं वापस, पुलिस ने उठाया ऐसा कदम कि..

यूपी में भी मुजफ्फरपुरः रात को लग्जरी गाड़ियों से जातीं लड़कियां, सुबह रोते हुए लौटतीं वापस, पुलिस ने उठाया ऐसा कदम कि..

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, भारत
समरनीति न्यूज, देवरियाः बिहार के मुजफ्फरपुर जैसा एक बड़ा कांड यूपी के देवरिया जिले में उजागर हुआ है। जिले के पुलिस अधीक्षक ने माँ विन्ध्वासिनी बालिका गृह के काले कारनामो का खुलासा किया है। पुलिस ने छापा मारकर इस बालिका गृह से 24 नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराया है जबकि लापता 15 बच्चों की तलाश की जा रही है। देवरिया पुलिस ने छापेमारी में किया बालिका गृह में कालेधंधे का खुलासा, 25 नाबालिग लड़कियों को कराया मुक्त  पुलिस ने इस पूरे बालगृह की संचालिका गिरजा त्रिपाठी व उसके पति और बेटी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि मामला मानव तस्करी से जुड़ा है और लड़कीयों को लग्जरी वाहनों से शाम को बाहर भेजा जाता था और सुबह-सुबह लड़कियां रोते हुए वापस लौटकर आती थीं। अवैध रूप से संचालित माँ विन्ध्वासिनी बालिका एनजीओ की एक बार सीबीआई जाँच भी हो चुकी है। ये भी पढ़ेंः अमरिका में भारतीय ...