Sunday, October 26सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: serious allegations- controversial tenure and partnership in hospital.!

निपट गए बांदा ADM राजेश वर्मा, गंभीर आरोप-विवादित कार्यकाल और अस्पताल में पार्टनरशिप..!

निपट गए बांदा ADM राजेश वर्मा, गंभीर आरोप-विवादित कार्यकाल और अस्पताल में पार्टनरशिप..!

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा: आखिरकार बांदा के विवादित एडीएम राजेश वर्मा निपट गए। शासन ने उनका तबादला कर दिया है। वैसे तो एडीएम वर्मा का पूरा कार्यकाल ही आरोपों और विवादों से घिरा रहा है। मगर बीते एक सप्ताह से नरैनी रोड स्थित शिव कृष्ण मल्टीस्पेशलिटी हाॅस्पिटल में पत्नी के पार्टनरशिप के खुलासे के बाद ज्यादा चर्चा में थे। शासन ने उन्हें सहकारी चीनी मिल संघ में भेज दिया है। अपना दल के बड़े नेताओं से नजदीकी की धौंस में रहे ADM बताते हैं कि अपना दल (एस) के बड़े नेताओं से नजदीकी के चलते एडीएम राजेश वर्मा लगभग 4 साल तक प्रमोशन के बाद भी बांदा में जमे रहे। उनका कार्यकाल विवादों से घिरा रहा। बीडीए में सचिव रहते उनपर गंभीर आरोप लगते रहे। कई दुकानों और मकानों के बिना नक्शे निर्माण को लेकर सवाल उठे। ये भी पढ़ें: बांदा ADM के खिलाफ महिला नेत्री का धरना, यह है पूरा मामला.. बालू खनन में हिस्सेदारी क...