Tuesday, December 16सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Sensation due to discovery of unidentified body near Banda city

Breaking : बांदा शहर के पास अज्ञात शव मिलने से सनसनी, पुलिस..

Breaking : बांदा शहर के पास अज्ञात शव मिलने से सनसनी, पुलिस..

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा शहर से सटे कनवारा जाने वाले रास्ते के बीच सड़के किनारे एक गड्ढे में अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है। शव गड्ढे में भरे पानी में पड़ा था। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने छानबीन कराई। सीओ सिटी गवेंद्र पाल ने बताया कि शव की पहचान कराने का प्रयास किया गया। लेकिन कोई पहचान नहीं हो पाई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उन्होंने बताया है कि शव की हालत देखकर लग रहा है कि 5 से 6 दिन पुराना है। अपडेट जारी है.. ये भी पढ़ें : बांदा में पति की गोली मारकर हत्या हो गई और पास में सो रही पत्नी को पता तक नहीं चला, पुलिस को.. https://samarneetinews.com/shocking-incident-in-up-50-monkeys-were-killed-and-thrown-near-police-post-chaos-due-to-photo-going-viral/...