Monday, October 27सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Sensation after half-burnt deadbody of farmer was found in Pailani

Breaking : बांदा के पैलानी में किसान का अधजला शव मिलने से सनसनी

Breaking : बांदा के पैलानी में किसान का अधजला शव मिलने से सनसनी

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा के पैलानी थाना क्षेत्र में एक किसान का अधजला शव खेत में बने ट्यूवबेल के भीतर अधजली हालत में पड़ा मिलने से सनसनी फैल गई। परिवार के लोगों को जानकारी हुई तो दौड़ते हुए खेत पर पहुंचे। वहां शव देखते ही रोने-बिलखने लगे। मृतक के पौत्र ने आरोप लगाया है कि उनके दादा की लाठी से पीटकर हत्या की गई है। कुकुआ खास गांव का मामला फिर करंट से जला दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि सभी बिंदुओं पर जांच चल रही है। जानकारी के अनुसार पैलानी थाना क्षेत्र के कुकुआ खास गांव के रहने वाले शिवराम (75) किसान थे। आज रविवार सुबह उनका ये भी पढ़ें : बांदा : मध्यप्रदेश के अवैध खनन के बालू ट्रकों की एंट्री तेज, खनिज-RTO विभाग की भूमिका पर सवाल  शव खेत में बने ट्यूबेल में पड़ा मिला। शव आधा जला हुआ था। मृतक के पौत्र पंकज का कहना है कि 3-4 दिन पहले उनके बेटे ...