Friday, January 30सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: SDM Archana Agnihotri Suspended who posted in Fatehpur

UP: एसडीएम अर्चना अग्निहोत्री सस्पेंड, यह वजह आई सामने

UP: एसडीएम अर्चना अग्निहोत्री सस्पेंड, यह वजह आई सामने

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, भारत, लखनऊ
समरनीति न्यूज, लखनऊ: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में तैनात एसडीएम अर्चना अग्निहोत्री को सस्पेंड कर दिया गया है। बताते हैं कि यह कार्रवाई नियम विरुद्ध तरीके से दाखिल खारिज में गड़बड़ी के कारण हुई है। प्रमुख सचिव कार्मिक एम. देवराज ने उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई के भी आदेश दिए हैं। विभागीय जांच के भी आदेश इसके लिए लखनऊ मंडल के आयुक्त को जांच अधिकारी बनाया गया है। यह पूरा मामला मलवां थाना क्षेत्र के बरमतपुर गांव से जुड़ा है। निलंबन आदेशों के अनुसार निलबंन की अवधि में अर्चना अग्निहोत्री राजस्व परिषद लखनऊ कार्यालय से संबद्ध रहेंगी। कार्रवाई को लेकर आज फतेहपुर से लेकर राजधानी तक चर्चा रही। ये भी पढ़ें: यूपी की बड़ी खबर, घूसकांड में IAS अभिषेक प्रकाश सस्पेंड, STF ने निकांत जैन को किया गिरफ्तार https://samarneetinews.com/bignews-from-up-dm-abhishekprakash-suspended-in-bribery-case/ &nbs...